नई दिल्ली. मोदी सरकार ने जब से टिकटॉक समेत 58 एप को बैन करने का फैसला लिया है. तब से ही सोशल मीडिया पर खुशी की लहर-सी छा गई है. सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार छा आ गई है. आम से लेकर खास तक सब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सेलेब्रिटीज भी इन ऐप्स के बैन पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने ट्वीट कर लिखा, भारत सरकार ने चीनी ऐप्स को बैन करने का यह फैसला देशहित और सुरक्षा के लिए अच्छा है. इसके अलावा सोशल मीडिया एडिक्शन से भी आजादी मिलेगी. इससे ब्रेक मिलने से लोगों को डिटोक्स होने में मदद मिलेगी.’अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने फोन से पहले ही टिकटॉक ऐप को डिलीट कर दिया था.
Trust the decision of banning some apps by the GOI, in the best interest of our country's security, besides Social Media addiction and Mental health are known enemies .. Just a break from them may help detox and introspect!! #BanTikTokInIndia #BanTiktok #dataprotection 🇮🇳 https://t.co/KlHi3Hq1YJ
— AMRITA RAO 🇮🇳 (@AmritaRao) June 29, 2020
अमृता राव ने ही नहीं बल्कि कुमार विश्वास, टीवी स्टार निया शर्मा, कुशल टंडन सहित कई लोगों ने इस पर खुशी जाहिर की है. टिकटॉक को बैन हुए तकरीबन 18 से 19 घंटे हुए हैं, तब से लेकर अभी तक सोशल मीडिया पर सिर्फ टिकटॉक ही ट्रेंड कर रहा है.
Thanks @PMOIndia @HMOIndia ! Feeling great because I haven’t ever used any of these APPs ! Hey Dragon 🐉 Just wait ! More to go 😡🥾 https://t.co/xwzpanzJb1
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 29, 2020
कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स टिकटॉक पर एक से एक वीडियो बनाकर अपलोड किया करते थे. जिनमें शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, रविना टंडन, दिशा पाटनी, यामी गौतम, नोरा फतेही, रितेश देशमुख, शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कपिल शर्मा, विद्युत जामवाल समेत कई सेलेब्रिटी के नाम शामिल हैं. हालांकि इन लोगों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
🤦♂️🤦♂️😅😅😅😅🙏finally ❤️ https://t.co/kaxs1lnntS
— KUSHAL TANDON (@KushalT2803) June 29, 2020
Guys, let's dance again, and #TikTok waalo is song par mujra karlo 😂@AskAnshul
— Vivek (@Viveka096) June 30, 2020
pic.twitter.com/iVisR3W48f
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड मीम्स की वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया में लोग बॉलीवुड मीम्स के जरिए ख़ुशियां मना रहे हैं.
Govt of #India ban #tiktok
— Vivek Kumar Rao (@_vivo_89) June 30, 2020
Me to my tik-toker friend: pic.twitter.com/SNygFfjW9E
#TikTok #tiktokbanned
— Shivangi (@memekaynat) June 30, 2020
Memers right now: pic.twitter.com/iM51ECnEZg