- सेंसेक्स (Sensex) 645.97 (1.72%) अंकों तेजी के साथ 38,177.95 अंकों के स्तर पर हरे निशान पर बंद हुआ है
- निफ्टी (NIFTY) 186.90 (1.68%) अंक की तेजी के साथ 11,313.30 के स्तर पर लाल निशान पर बंद हुआ है
नई दिल्ली. लगातार 6 दिनों तक गिरा कर बंद होने के बाद आज आखिरकार शेयर बाजार तेजी दिखाने में कामयाब रहा है. आज मार्केट ने अपने कारोबारी दिन का अंत तेजी के साथ किया है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही तेजी के साथ बंद हुए हैं,
हरे निशान पर बंद हुआ बाजार-
बीएसई (bse) के 31 कंपनियों के शेयरों (share) आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 645.97 (1.72%) अंकों तेजी के साथ 38,177.95 अंकों के स्तर पर हरे निशान पर बंद हुआ है. वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी (NIFTY) 186.90 (1.68%) अंक की तेजी के साथ 11,313.30 के स्तर पर लाल निशान पर बंद हुआ है.
इसलिए आई बाजार में तेजी-
शेयर बाजार में इस तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय फैक्टर ने अहम भूमिका निभाई. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर में नरमी की वजह से एशियाई बाजारों में रिकवरी दिखी तो इससे भारत भी अछूता नहीं रहा.
शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि ट्रेड वॉर में नरमी की वजह से आने वाले दिनों में घरेलू बाजार में और अधिक बूस्ट देखने को मिल सकता है.
इन शेयरों में रही तेजी और गिरावट-
एचसीएल, हीरो मोटोकॉर्प, टीसीएस, एसबीआईएन और टाटा मोटर्स में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बढ़त वाले शेयरों में महिंद्रा, एलएंडटी, एनटीपीसी, कोटक बैंक, एशियन पेंट और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं.
मिड और स्मॉल कैप का हाल –
छोटे-मझोले शेयरों में भी आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.38 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.66 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए है.बाजार की इस बढ़त में बैंकिंग शेयरों का सबसे ज्यादा सहारा मिला है.
निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.10 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 3.47 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं.
Trending Tags – Sensex | Share Market | Business News | Economy News | Aaj Ka Samachar