डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. (DFCCIL) के दो अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मंगलवार को प्रगति मैदान स्थित कारपोरेट ऑफिस ‘मेट्रो भवन’ और यहां स्थित रेलवे बोर्ड कार्यालय को अगले 2 दिनों के लिए सील कर दिया गया है.
रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को अपने आदेश में कहा कि DFCCIL के दो अधिकारियों की एक जून को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन कांपलेक्स स्थित कॉरपोरेट ऑफिस की पूरी इमारत को 3 और 4 जून तक के लिए सील कर दिया गया है.
इस दौरान इमारत में स्थित रेलवे बोर्ड के सभी कार्यालय भी बंद रहेंगे, ताकि पूरी इमारत में कीटाणुशोधन कर गहन स्वच्छता हो सके. संक्रमित अधिकारियों के संपर्क में आए अन्य अधिकारियों व स्टाफ को 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी गई है. बता दें कि DFCCIL रेल मंत्रालय का ही एक उपक्रम है.
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील