नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी जल्द ही फैंस के सामने फिर आने वाली हैं. एक्ट्रेस इस बार फिल्म में नहीं बल्कि वेबसीरीज में दिखाई देंगी. 2014 में उनकी फिल्म रागिनी एमएमएस रिलीज हुई थी. लेकिन अब इस पर वेब सीरीज बनने जा रही हैं.
वेब सीरीज का टाइटल रागिनी एमएमएस रिटर्न्स 2 होगा. सनी लियोनी ने वेबसीरीज का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है. इस वेब सीरीज में रागिनी एमएमएस रिटर्न्स 2 में सनी लियोनी के अलावा एक्टर वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल नजर आएंगे.
वेब सीरीज के पोस्टर में दोनों को बोल्ड सीन में दिखाया गया है. सनी लियोनी ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा रागिनी एमएमएस रिटर्न्स 2 में मिलेगा डबल मजा एंड द डबल सजा. इस बार यूथ सुपरस्टार्स दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के साथ.
वेब सीरीज में सनी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगी. इससे पहले एक्ट्रेस ने सीरीज का सॉन्ग हैलो जी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसके साथ ही उन्होंने लिखा था, ‘हैलो जी, इस सर्दी आपको लगने वाली है गर्मी! आप लोगों को टेंपरेचर बढ़ा हुआ महसूस होगा क्योंकि मैं स्टेज पर आग लगाने जा रही हूं.’
बता दें साल 2014 में आई रागिनी एमएमएस ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था. फिल्म का गाना बेबी डॉल हर किसी की जुबान पर चढ़ गया था.
सनी लियोनी हैली जी सॉन्ग में स्पेशल डांस नंबर करती हुई नजर आने वाली हैं. इस गाने को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया है.