नई दिल्ली, 17 सितम्बर (हि.स.). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Modi) ने देशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि विश्वकर्मा जयंती की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
आज का दिन उन लोगों को समर्पित है, जिनके लिए कर्म ही पूजा है, जो अपने सृजन से संपूर्ण मानवता को समृद्ध करते हैं. इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक मिनट का वीडियो भी साझा किया है. यह वीडियो सभी कामगारों को समर्पित करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें विश्वकर्मा बताया. उन्होंने कहा कि हमारे देश में विश्वकर्मा को भगवान माना गया है. जीवन में आगे बढ़ना है तो जैसा हमें किताबों का ज्ञान होना चाहिए वैसे ही कौशल का होना भी बेहद जरूरी है.
वहीं, पितृ पक्ष के आखिरी दिन महालय के अवसर पर पीएम मोदी ने महालय की भी शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मैं मां दुर्गा से प्रार्थना करता हूं कि वे विश्व को इस महामारी से उबरने की शक्ति दें. मां दुर्गा सभी को अच्छी सेहत प्रदान करें और उनके जीवन को खुशियों से भर दें.
हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी