नई दिल्ली. छह महीने की राजनीतिक उथल-पुथल के बाद आज अरुणाचल प्रदेश में स्थिर सरकार बन गई है. पेमा खांडू अरुणाचल के सीएम बन गए हैं. इसके साथ ही खांडू देश के सबसे युवा सीएम बन गए हैं. इससे पहले यूपी के पूर्वी सीएम अखिलेश यादव देश के युवा सीएम थे.
लोकसभा चुनाव के साथ ही हुए विधानसभा चुनाव में पूर्वोत्तर के इस राज्य में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की थी. अरुणाचल प्रदेश में ‘मिशन 60 प्लस 2 का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी ने विधानसभा की 60 सीटों पर हुए चुनाव में बहुमत हासिल करते हुए 41सीटों पर जीत दर्ज की है.
पेमा खांडू ने सरकार गठन का दावा करते हुए राज्यपाल को एक पत्र सौंपा था. उनके साथ निवर्तमान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी थे. रविवार (26 मई) को उन्होंने मिश्रा को अपने मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंपा था और उनसे छठी विधानसभा को भंग करने का अनुरोध किया था.
राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया था और खांडू को नई सरकार के बनने तक कामकाज संभालने के लिए कहा था. अरुणाचल में बीजेपी को जीत दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका पेमा खांडू की रही है.
7 thoughts on “#Oathceremony: पेमा खांडू ने संभाली अरुणाचल की कमान…”