रूस की सेना के 10 हजार से अधिक सैनिकों को कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी दी गई है. रक्षा मंत्रालय को 14,500 वैक्सीन दी गई थी. वैक्सीन के सफल क्लीनिकल ट्रायल्स और वैक्सीन लगाए जाने के बाद सैनिकों में विकसित हुई इम्यूनिटी वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभाविकता सिद्ध करती है. इसी कारण से किसी भी सैनिक ने वैक्सीन लगवाने पर एतराज नहीं जताया है.
रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेंकोव ने कहा कि रूस के रक्षा मंत्री सरगेई शोइगू द्वारा स्वीकृत की गई योजना के अनुसार साल के अंत तक लगभग एक लाख सैनिकों को वैक्सीन लगाई जानी है. मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार सेना के डॉक्टरों की 300 ब्रिगेड को वैक्सीनेशन के लिए लगाया गया है.
बता दें कि रूस ने अपनी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी को सबसे पहले अगस्त में पंजीकृत कराया था.
हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना