बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड का गहरा नाता है. अब तक कई क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्टर्स को आपने शादी के बंधन में बंधते देखा होगा. विराट-कोहली, जहीर खान- सागरिका घाटगे, युवराज सिंह-हेजल सहित कई ऐसे नाम है जो क्रिकेट और बॉलीवुड के मेल का बेस्ट एग्जामपल है.
वहीं अब इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन और एक्ट्रेस मोनिका बेदी का नाम भी शामिल हो गया है. क्रिकेटर अजहरुद्दीन का इससे पहले भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से अफेयर रह चुका है. उन्होंने एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी की थी, लेकिन 2010 में उनका तलाक हो गया था.
View this post on InstagramYellow- ji sanam hum aa gaye aaj phir dil le ke!😜 #EventDiaries
A post shared by Monica Bedi (@memonicabedi) on
वहीं अब चर्चा है कि मोनिका बेदी और अजहरुद्दीन इन दिनों काफी क्लोज आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार मोनिका और अजहरुद्दीन इन दिनों एक दूसरे के साथ खूब टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
यही नहीं अजहरुद्दीन और मोनिका बेदी एक-दूसरे के बिजनेस में भी एक दूसरे की मदद कर रहे हैं.. हालांकि दोनों अपनी इस बॉन्डिंग को करीबी दोस्ती का नाम दे रहे हैं
रिपोर्टस के अनुसार मोनिका अजहरुद्दीन से कॉमन फ्रेंड संजय निरुपम के जरिए मिली थीं और अब, दोनों अपने फ्रेंड सर्कल में एक-दूसरे को लेकर जाते हैं.
सोर्सस के अनुसार अजहरुद्दीन और नौरीन की बेटे असुद्दीन की शादी में मोनिका बेदी अजहर की तरफ से स्पेशल गेस्ट बनकर गई थी. बता दें अजहरुद्दीन की पहली शादी नौरीन से हुई थी जिनसे अजहरुद्दीन को दो बेटे हुए- असद और अयाज.
View this post on InstagramA post shared by Mohammed Azharuddin (@azharflicks) on
शादी के नौ साल बाद अजहरुद्दीन ने एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी कर ली, लेकिन ये शादी भी नहीं चल पाई. साल 2010 में दोनों ने तलाक ले लिया.
View this post on InstagramGetting 'The Thinker ' pose right! #TryingButFailing😜 #LePenseur
A post shared by Monica Bedi (@memonicabedi) on
वहीं मोनिका बेदी की बात करें एक्ट्रेस मोनिका बेदी अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से अपने रिश्तों को लेकर काफी सुर्खियों में रही.