मुंबई, 03 फरवरी (हि.स.). जलगांव और सांगली जिले में बीती रात अलग- अलग दो सड़क हादसे में कुल 15 लोगों की मौत हो गई. जबकि आठ लोग घायल हैं. घायलों को जलगांव के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार रविवार रात सांगली जिले के मुक्ताईनगर तहसील स्थित पारेकरवाड़ी निवासी छह लोग एक कार से किसी के अंतिम दाह-संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. रात करीब 12 बजे कातुरे गांव के पास कार की स्टेयरिंग जाम हो गई और कार पास के एक कुएं में जा गिरी.
हादसे की सूचना किसी ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. कुएं से कुछ छह लोगों को निकाला गया. उनमें से पांच लोगों मच्छिंद्र शंकर पाटील (60), कुंडलिक निवृत्ति बरकड़े (60), गुंडा काशीनाथ डोंबाले (35), संगीता भीमराव पाटील (40) और शोभा दशरथ पाटील (38) की मौत हो चुकी थी. जबकि एक व्यक्ति हरिबा वाघमारे घायल है. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. सोमवार की सुबह कार भी कुएं से बाहर निकाल ली गई. पूरे गांव में शोक फैला हुआ है.
दूसरी सड़क दुर्घटना जलगांव जिले के येवला तहसील में हिंगोणा गांव के पास की है. रविवार रात करीब एक बजे चौधरी परिवार के लोग एक जीप में सवार एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे. ब्राह्मणपुर- अंकलेश्वर मार्ग पर उनकी गाड़ी एक क्रुजर से टकरा गई. इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों में प्रभाबाई प्रभाकर चौधरी (45), सोनाली जीतेंद्र चौधरी (35), सोनल सचिन महाजन (37), गंगाबाई ज्ञानेश्वर चौधरी (35), उमेश चौधरी (28), प्रभाकर नारायण चौधरी (63), प्रिया जीतेंद्र चौधरी (10), प्रियंका नितीन चौधरी (25), सुमनबाई श्रीराम पाटील (60) और संगीता मुकेश पाटील (33) शामिल हैं.
जबकि सर्वेश नितीन चौधरी, शांतनु मुकेश पाटील, अंवी नितीन चौधरी, मीना प्रफुल्ल चौधरी, सुनीता राजाराम चौधरी, अदिती मुकेश पाटील और शिवम प्रभाकर चौधरी घायल हो गए हैं. मुक्ताई नगर थाना पुलिस सभी घायलों को जलगांव ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाकर दुर्घटना की जांच कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर