पूंछ, जम्मू-कश्मीर।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बालाकोट तथा मेंढ़र सेक्टर में आज (गुरुवार) सुबह पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की. पाक द्वारा की ओर से गोलीबारी दोपहर बाद भी गोलीबारी जारी है.
इस गोलीबारी में एक भारतीय जवान घायल हो गया, जबकि इस दौरान नियत्रंण रेखा के पास स्थित कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. भारतीय जवान भी पाक की इस गोलीबारी का मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
पाकिस्तान की ओर से गुरुवार सुबह बालाकोट तथा मेंढ़र सेक्टर की नियत्रंण रेखा पर बिना किसी उकसावे के गोलाबारी शुरू कर दी. इस दौरान पाक ने नियत्रंण रेखा पर स्थित भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए भारी गोलीबारी की तथा मोर्टार शेल दागे.
इस गोलीबारी में एक भारतीय जवान घायल हो गया है. वहीं नियत्रंण रेखा के पास स्थित कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पर उसका उपचार जारी है. भारतीय जवान भी पाक की इस गोलीबारी का करारा जवाब दे रहे है. खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी थी.
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान