मुंबई, महाराष्ट्र।
राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार होंगे. वे 30 जून को वर्तमान मुख्य सचिव अजोय मेहता के सेवानिवृत्त होने के बाद पदभार ग्रहण करेंगे. इस समय संजय कुमार गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव का पद भार सभाल रहे हैं.
संजय कुमार 1984 बैच के आईएएस (IPS) अधिकारी हैं और उन्होंने राज्य के विभिन्न विभागों में काम किया है. वे फरवरी 2021 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. राज्य सरकार ने 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले अजोय मेहता को 1 जुलाई से मुख्यमंत्री का प्रमुख सलाहकार पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया है.
उनके लिए मंत्रालय में कार्यालय व कर्मचारी, अधिकारी अलग से उपलब्ध करवाए जाएंगे. अजोय मेहता 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्हें प्रशासन का बेहतरीन अनुभव है. इस समय कोरोना की रोकथाम के लिए लिए अजोय मेहता विशेष जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर