नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.). विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अध्यक्ष ट्रेडोस ने भारत में कोरोना को लेकर शुरुआती अवस्था में ही उठाये गए लॉकडाउन जैसे निर्णय की तारीफ की है.
WHO के अध्यक्ष ने कहा भारत में कोरोना अभी शुरुआती अवस्था में है, लोगों को पूरे तरह से घरों में रहने का फैसला बहुत सराहनीय है. अगर अभी से हम आवश्यक कदम उपाएं और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते है तो कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष ट्रेडोस ने इस बात के लिए भारत की तारीफ की कि भारत में कोरोना अपनी शुरुआती अवस्था में है, लेकिन यहां पर लॉकडाउन करने का बड़ा फैसला लिया गया. उन्होंने कहा कि भारत के पास अभी कोरोना के बहुत काम केस मिले है जिसको देखते हुए यह कहना आसान है कि इसके गंभीर होने से पहले भारत में रोका जा सकता है.
भारत में लॉकडाउन किए जाने के फैसले पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष ने कहा, “भारत में वक़्त से पहले लिए गए जनता की भलाई के लिए उठाये गए ठोस कदम की हम सराहना करते हैं. भारत में अभी सिर्फ 606 मामले ही दर्ज किये गए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार/राधा तिवारी/मनीष