भारत ने कोरोना महामारी के बीच नेपाल को 10 वेंटिलेटर उपहार के रूप में दिए हैं.
भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि रविवार को नेपाली सेना को 10 वेंटिलेटर उपहार में दिए हैं जिनकी कीमत 2 करोड़ 80 लाख भारतीय रुपये है.
भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने नेपाली सेना के मुख्यालय के मख्य हॉल में आयोजित समारोह में नेपाल के सेना प्रमुख पूर्ण चंद्र थापा को वेंटिलेटर सौंपे.
दूतावास की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि इन वेंटिलेटर को व्यापक स्तर पर डिजाइन किया गया है. यह इनवेसिव और नॉन इनवेसिव रेसपीरेट्री सपोर्ट से लैस हैं. साथ ही यह छोटे और पोर्टेबल हैं, जिन्हें कही भी आसानी से ले जाया जा सकता है.
दूतावास की ओर से यह भी कहा गया है कि भारतीय सेना हमेशा से नेपाल की सेना को सहयोग करती रही है. भारत की ओर से वेंटिलेटर को तोहफे में देना दोनों देशों की सेनाओं के बीच मानवीय सहयोग के तहत किया गया है.
वेंटिलेटर को सौंपते हुए भारत के राजदूत क्वात्रा ने कहा कि भारत नेपाल को कोरोना से लड़ने के लिए हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है.
हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना