नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि. स.).भारतीय टीम को पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर आज अपना 71 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
On Sunil Gavaskar's 71st birthday, relive some of his top knocks from an illustrious career.
— ICC (@ICC) July 10, 2020
Tell us which one is your favourite 👇https://t.co/Q0LXP2hprL pic.twitter.com/3bdcG2bLXS
आईसीसी ने गावस्कर को बधाई देते हुए ट्वीट किया, “10,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज.तीन बार टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज.2005 तक टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड रखने वाले.टेस्ट में 100 कैच लपकने वाले पहले भारतीय छेत्ररक्षक.महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”
वहीं, बीसीसीआई ने भी गावस्कर को ट्वीट करके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.बीसीसीआई ने लिखा, “विश्व कप विजेता.टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज.डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन -774.टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को जन्मदिन की बधाई।”
🔸 World Cup winner 🏆
— BCCI (@BCCI) July 10, 2020
🔸 First batsman to score 10,000 Test runs 👏
🔸 Most number of runs in debut Test series – 7⃣7⃣4⃣ 🙌
Happy Birthday to the former #TeamIndia captain and batting legend, Sunil Gavaskar! 🎂 pic.twitter.com/CW7ZYLX4aa
लिटिल मास्टर के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर गावस्कर को विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ओपनरों में से एक माना जाता है.उन्होंने भारत के लिए 125 टेस्ट मैचों में 10,122 रन बनाए हैं, जिसमें 34 शतक शामिल हैं.वहीं, उन्होंने भारतीय टीम के लिए 108 वन डे मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 3,092 रन अपने बल्ले से बनाए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश शर्मा