जोधपुर .निकटवर्ती बिलाड़ा कस्बे की रहने वाली युवती के साथ मंदिर के पीछे एक भवन में जबरन ले जाकर दुष्कर्म किया गया.घटना से क्षुब्ध लोगों ने बिलाड़ा पुलिस पर दबाव बनाया.पुलिस ने घटना की जानकारी पर गुरुवार देर रात आरोपित को दस्तयाब कर लिया.कुछ संगठनों ने इस घटना को लेकर अपना रोष जाहिर किया.घटना गुरुवार दिन में होना बताया जाता है.
बिलाड़ा थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि एक युवती बिलाड़ा क्षेत्र में स्थित खेत में मजदूरी पर गई थी.गुरुवार की दोपहर के समय वह खेत में काम कर रही थी.पिचियाक निवासी इंसाफ नाम का शख्स खेत पर आया और उसको अकेली देखकर डरा धमका कर खेत के नजदीक मंदिर के पीछे एक भवन में जबरन ले गया.जहां पर पीड़िता से जोर जबरदस्ती की गई.पीड़िता के चिल्लाने पर राहगीरों और खेत में काम करने वाले अन्य लोग दौड़ कर आए.बदमाश इंसाफ मौके से भाग छूटा.सूचना मिलने पर पीडि़ता के परिजन मौके पर पहुंचे और वहां से थाने आए.
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी को देर रात में दस्तयाब कर लिया गया.सूत्रों के मुताबिक इस घटना को लेकर कुछ संगठनों के लोग थाने पर एकत्र हुए और कार्रवाई की मांग भी करने लगे.तब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित को दस्तयाब कर लिया.पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश