महाराष्ट्र में एससी/एसटी के उन छात्रों के लिए खुशखबरी है, जिन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 में सफलता हासिल की है.
डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, पुणे ने इन छात्रों के लिए 50 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की है. छात्रों को ये आर्थिक सहयोग वित्तीय सहायता योजना के तहत दिया जाएगा.
बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विस (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 का आयोजन 4 अक्टूबर को किया गया था. और इसका परिणाम 23 अक्टूबर को घोषित किया गया था. इसका परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट पर भी घोषित किया गया है.
BARTI, पुणे ने इस साल यूपीएससी सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020 के लिए योग्य महाराष्ट्र के अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को भी 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है.
BARTI के महानिदेशक धम्मज्योती गजभिये की घोषणा के मुताबिक वित्तीय सहायता पाने के लिए पात्र उम्मीदवार BARTI की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. पात्र उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों के साथ 8 दिसबंर की शाम साढे 5 बजे तक अपना आवेदन भेज सकते हैं.