चीन के वुहान में एक व्यक्ति की फेफड़े फट जाने से मौत हो गई. बताया जाता है कि वह मास्क पहन कर दौड़ (running) रहा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह व्यक्ति करीब तीन मील तक दौड़ चुका था और अचानक उसके फेफड़ों पर दबाव बढ़ गया और उन्होंने काम करना बंद कर दिया और वह ज़मीन पर बेहोश हो कर गिर गया. पार्क में आसपास घूम रहे लोगों ने उसको गिरता हुआ देखा और उसको तुरंत वुहान सेन्ट्रल हॉस्पिटल ले गए.
डॉक्टर्स के मुताबिक अबतक इसके फेफड़ों की तीन सर्जरी की गई हैं. इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने बताया कि मास्क पहन कर रनिंग करने के चलते उसके बाएं फेफड़े में छेद हो गया था और वहां से हवा निकलने लगी थी. इस दबाव का असर दिल पर भी पड़ा और वह भारी दबाव के चलते बाएं से दाएं खिसकने लगा, जिससे फेफड़ों को और भी ज्यादा नुकसान हुआ.
डॉक्टर्स ने बताया की इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब एक 14 साल के लड़के को मास्क लगा कर दौड़ (running) लगाते समय दिल का दौरा पड़ा था और उसकी मृत्यु हो गई थी.
हिन्दुस्थान समाचार/मनीष