- भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर भारी मोर्टार शेलिंग और गोलाबारी
- भारत की जवाबी कार्रवाई में पीओके में एक आतंकी लांचिग पैड तथा दो पाक सैन्य चौकियां तबाह
बांदीपोरा, 04 फरवरी (हि.स.). पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. मंगलवार को पाकिस्तानी सेना ने बांदीपोरा जिले की नियंत्रण रेखा के साथ सटे बक्तूर सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.
इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने सेक्टर में स्थित भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर भारी मोर्टार शेलिंग और गोलाबारी की है. भारतीय जवान भी पाकिस्तान की इस गोलाबारी का करारा जवाब दे रहे हैं. दोनों ओर से हो रही गोलाबारी में फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
इससे पहले सोमवार को कुपवाड़ा जिले की नियंत्रण रेखा से सटे तंगधार, करनाह और गुरेज सेक्टर में पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी के साथ ही गोले दागे थे. इसमें एक स्थानीय नागरिक मोहम्मद सलीम की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए थे.
घायलों का पास के अस्पताल में उपचार जारी है. सेना की जवाबी कार्रवाई में गुलाम कश्मीर के अग्रिम छोर पर नीलम घाटी में स्थित एक आतंकी लांचिग पैड तथा दो पाक सैन्य चौकियां भी तबाह हो गई. पाकिस्तान की गई भारी गोलाबारी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत