गुवाहाटी, 28 जून (हि.स.). असम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान असम में कुल 246 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है. जबकि, 567 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं.
राज्य के वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने शनिवार रात ट्वीट कर बताया कि राज्य में 246 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने 567 संक्रमितों के स्वस्थ होने की जानकारी दी है. राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 7165 हो गई है. 4814 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. राज्य में स्वस्थ होने का आंकड़ा 69.57 फीसद पहुंच गया है. जबकि, 2338 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं 10 मरीजों की अब तक मौत हुई है, जबकि 03 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं.
राज्य में अब तक कुल 3,74,519 लोगों की जांच 12 लैब में हुई है. स्वास्थ्य विभाग जांच में काफी तेजी ला रहा है. मुख्य रूप से गुवाहाटी में जांच की क्षमता को काफी बढ़ाया गया है. इसके लिए छोटे-छोटे इलाकों में भी जांच की व्यवस्था की गई है.
गुवाहाटी समेत राज्य में जिस रफ्तार से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, उसको देखते हुए राज्य सरकार ने 28 जून की मध्य रात्रि 12 बजे से गुवाहाटी में 14 दिनों के लिए सख्त लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है.
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद