गुवाहाटी, 17 जून (हि.स.). राज्य में बुधवार को भी 184 नये कोरोना मरीजों (Corona patients) की शिनाख्त हुई है. जबकि 231 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
राज्य के वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा (Dr. Himanta Vishwasharma) ने बुधवार की रात 11.25 बजे ट्वीट कर बताया है कि राज्य में 184 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है. वहीं 231 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4694 हो गई है. जिसमें 2642 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. वहीं 2041 मरीजों की राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जबकि, 08 मरीजों की अब तक मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद